[ad_1]
नवभारत एंटरटेनमेंट डेस्क : साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) से एक बुरी खबर सामने आ रही है। मलयालम (Malayalam) फिल्मों के मशहूर प्रोड्यूसर पीवी गंगाधरन (PV Gangadharan) का आज यानी शुक्रवार सुबह कोझिकोड में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 अक्टूबर को सुबह 6.30 बजे पीवी गंगाधरन ने 80 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
प्रोड्यूसर उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। कोझिकोड के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका एक वीक से इलाज चल रहा था। पीवी गंगाधरन अपने पीछे अपनी पत्नी शेरिन और तीन बच्चों शेनुगा, शेगना और शेरगा को छोड़ गए हैं। खबरों की मानें तो पीवी गंगाधरन का अंतिम संस्कार 14 अक्टूबर को किया जाएगा। उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक का माहौल है।
यह भी पढ़ें
राष्ट्रीय पुरस्कार से भी थें सम्मानित
पीवी गंगाधरन ने अपने होम प्रोडक्शन ‘गृहलक्ष्मी प्रोडक्शंस’ के बैनर तले 20 से अधिक फिल्मों का निर्माण किया था। उनकी पहली फिल्म हरिहरन की सुजाता थी। उनके ‘गृहलक्ष्मी प्रोडक्शंस’ के बैनर तले बनी फिल्मों में ‘अंगाड़ी’, ‘अच्विंते अम्मा’, ‘ओरु वडक्कन वीरगाथा’, ‘कनाक्किनवु’ और ‘एकलव्यन’ शामिल हैं। पीवी गंगाधरन को स्टेट अवॉर्ड्स समेत बेस्ट फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
बिजनेसमैन भी थे पीवी गंगाधरन
बता दें कि पीवी गंगाधरन का जन्म 1943 में केटीसी ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक पी वी सामी और माधवी सामी के घर हुआ था। मातृभूमि के प्रबंध संपादक पीवी चंद्रन उनके भाई हैं। पीवी गंगाधरन एक फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी थे। वह केरल राज्य फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष और ‘फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएश’ के उपाध्यक्ष भी थे।
[ad_2]
Add Comment