[ad_1]
Minus 31-The Nagpur Files: ‘माइनस 31’ का ट्रेलर काफी दिलचस्प और धमाकेदार है और ट्रेलर की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है, खासकर इसके अंडरग्राउंड म्यूजिक की। ट्रेलर देखकर अंदाजा लगया जा सकता है कि फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट लोगों को बहुत पसंद आ रही है। Minus 31-The Nagpur Files में रुचा इनामदार, निशा धर, रघुबीर यादव, राजेश शर्मा, जया भट्टाचार्य, कामभारी, संतोष जुवेकर, शिवांकित परिहार और देबाशीष नाहा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है।
ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर दिखाया जलवा –
फिल्म ‘माइनस 31- द नागपुर फाइल्स’ एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। फिल्म की कहानी नागपुर की एक घटना के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कैसे पुलिस ऑफिसर इस मर्डर मिस्ट्री को हल करने की कोशिश करते हैं। अपराध को रोकने के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म से देश में हो रहे अपराध पर फोकस किया गया है। अगर आप भी मर्डर मिस्ट्री पर बनी फिल्म देखना पसंद करते हैं, तो आप ये फिल्म देख सकते हैं। फिल्म के ट्रेलर को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर आज मुंबई में लॉन्च किया गया, जहां फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी।
माइनस 31-द नागपुर फाइल्स के बारे में –
प्रतीक मोइत्रो द्वारा निर्देशित, चारुलता मोइत्रो द्वारा लिखित ऑरेंजपिक्सल स्टूडियो द्वारा निर्मित, करण विशाल कोंडे, निशिता केनी और दर्शनी एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित, ड्रैगन वॉटर फिल्म्स द्वारा वितरित, ‘माइनस 31-द नागपुर फाइल्स’ 21 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस तरह की कई फिल्म रिलीज हो चुकी है और उन्हें लोगों से अच्छे रिव्यू भी मिले हैं। देखते हैं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस क्या कमाल करती है।
ये भी पढ़ें-
GHKKPM Promo: सई से भी दो कदम आगे निकली सवी, भवानी काकू का तोड़ा घमंड
OMG 2 पर रिलीज से पहले ही हुआ बवाल, सेंसर बोर्ड ने अक्षय कुमार की फिल्म पर लगाई रोक
Latest Bollywood News
[ad_2]
Add Comment