[ad_1]
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। फैंस फिल्म के रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म ‘जवान’ का धांसू प्रीव्यू रिलीज हुआ था। जो फैंस को काफी पसंद आया था। वहीं अब एक्टर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म से अपने नए पोस्टर को शेयर किया है। जिसमें शाहरुख खान का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।
शाहरुख खान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के नए पोस्टर में एक्टर का बाल्ड लुक देखने को मिल रहा है। पोस्टर में शाहरुख खान आंखों पर सनग्लास लगाए और हाथ में गन लिए नजर आ रहे हैं। एक्टर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “जब मैं विलेन बनता हूं ना तो मेरे सामने कोई भी हीरो टिक नहीं सकता!” फैंस को शाहरुख खान का ये लुक खूब पसंद आ रहा है। शाहरुख खान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘जवान’ के इस नए पोस्टर को अब तक सात लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें
बता दें कि फिल्म ‘जवान’ का निर्देशन एटली ने किया है जबकि गौरी खान ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति भी नजर आएंगे। फिल्म में दीपिका पादुकोण स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई देंगी। फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक्टर शाहरुख खान इस फिल्म के अलावा अपनी दूसरी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं।
[ad_2]
Add Comment