[ad_1]
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म ‘धक धक’ (Dhak Dhak) का नया पोस्टर आज यानी 28 सितंबर को रिलीज हो गया है साथ ही फिल्म के रिलीज का भी खुलासा कर दिया गया है। फिल्म में फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh), रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah), दीया मिर्जा (Dia Mirza) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।
फिल्म ‘धक धक’ 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तापसी पन्नू ने फिल्म के नए पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। फिल्म के पोस्टर में फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी बुलेट बाइक पर बैठी पोज देती नजर आ रही हैं। पोस्टर को शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा, “मेरे 4 नायक आपको अपने जीवनकाल की यात्रा पर ले जाने आ रहे हैं 13 अक्टूबर, 2023 इंजन घुमाओ!”
यह भी पढ़ें
13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
तरुण डुडेजा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धक धक’ को तापसी पन्नू, आयुष माहेश्वरी और प्रांजल खंडडिया ने आउटसाइडर्स फिल्म्स और वायकॉम 18 स्टूडियोज के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। पारिजात जोशी ने फिल्म की कहानी को लिखा है। फिल्म की कहानी 4 सामान्य महिलाओं पर बेस्ड है जो भावनाओं, रोमांच और खोज की एक असाधारण यात्रा के लिए दिल्ली से खारदुंग ला तक बाइक राइड करती हैं। फिल्म ‘धक धक’ इसी साल 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
[ad_2]
Add Comment