[ad_1]
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी करने के बाद आज यानी 18 अक्टूबर को एक नया पोस्टर रिलीज किया है। फिल्म के इस नए पोस्टर में सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी एकसाथ नजर आ रहे हैं।
फिल्म के पोस्टर में सलमान खान अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं कैटरीना कैफ जोया के रोल में दिखाई दे रही हैं। फिल्म के पोस्टर में इमरान हाशमी विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘टाइगर 3’ के इस नए पोस्टर को सलमान खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
यह भी पढ़ें
दिवाली के मौके पर रिलीज होगी फिल्म
सलमान खान ने फिल्म के नए पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “इतना सारा प्यार दिया आपने, तो नया पोस्टर रिलीज करना बनता है! ‘टाइगर 3’ इस दिवाली, 12 नवंबर, रविवार को सिनेमाघरों में आ रही है। काउंटडाउन शुरू कर दो।” यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘टाइगर 3’ ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित ये फिल्म इस दिवाली 12 नवंबर, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
[ad_2]
Add Comment