[ad_1]
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), कृति सेनन (Kriti Sanon) और दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर मास एंटरटेनर ‘गणपत: ए हीरो इज बॉर्न’ (Ganapath: A Hero is Born) का नया प्रोमो वीडियो आज 18 अक्टूबर को रिलीज हो गया है। इस प्रोमो वीडियो में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन का दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है। फिल्म का नया प्रोमो वीडियो पूजा एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है। इस प्रोमो वीडियो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस वीडियो को अब तक 95 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।
हॉलीवुड एक्शन के स्टंट निर्देशक, टिम मैन का इसमें होना फिल्म ‘गणपत’ के लिए खास है। जो अपनी ब्लॉकबस्टर्स जैसे ‘लिगेसी ऑफ लाइज’, ‘ट्रिपल थ्रेट’ और ‘एक्सीडेंट मैन’ में अपने उल्लेखनीय काम के लिए मशहूर हैं। मेकर्स ऑडियंस को फिल्म के लिए आकर्षित करने के लिए फिल्म में शानदार वीएफएक्स के साथ वर्ल्ड क्लास सिनेमेटिक स्पेक्टेकल करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस फिल्म देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। पूजा एंटरटेनमेंट गुड कंपनी के सहयोग से ‘गणपत : ए हीरो इज बॉर्न’ को प्रस्तुत कर रही है। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया हैं। फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने किया है। फिल्म ‘गणपत: ए हीरो इज बॉर्न’ 20 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
[ad_2]
Add Comment