[ad_1]
दिल्ली/उदयपुर : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) 24 सितंबर को उदयपुर के होटल लीला पैलेस में शादी रचाएंगे। परिणीति और राघव आज, शुक्रवार को उदयपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। कपल को सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। परिणीति और राघव की शादी के लिए खास इंतजाम किए गए हैं साथ ही सुरक्षा के भी खास बंदोबस्त है। कपल की शादी में इनवाइटेड गेस्ट से लेकर सारी तैयारियों को काफी सीक्रेट रखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति चोपड़ा अपनी शादी में मशहूर बॉलीवुड फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए आउटफिट में नजर आएंगी जबकि राघव चड्ढा फैशन डिजाइनर मामा पवन सचदेवा के डिजाइन किए हुए वेडिंग ड्रेस पहनेंगे। कपल की शादी में करीब 100 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड मौजूद होंगे। इतना ही नहीं पिछोला झील के बीच बसे लीला पैलेस के बाहर पानी में भी बोट पर सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती होगी।
यह भी पढ़ें
Felt surreal to be blessed by the Jathedar of the Akal Takht Sahib, Singh Sahib Giani Harpreet Singh Ji.
His sacred presence at our engagement meant everything to us. 🙏🏻 pic.twitter.com/pTugOJNHtL— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) May 18, 2023
मोबाइल के कैमरे पर ब्लू टेप चिपकाए जाएंगे।
खबरों की मानें तो परिणीति और राघव की शादी में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की मनाही है। जिसके लिए शादी फंक्शन में आए सभी लोगों के मोबाइल के कैमरे पर ब्लू टेप चिपकाए जाएंगे। होटल स्टाफ, शेफ, साउंड सिस्टम और टेंट वालों के मोबाइल के कैमरे पर भी ब्लू टेप लगाए जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार होटल में एंट्री करने वाले लोगों की पूरी स्कैनिंग की जाएगी साथ ही उन्हें एक यूनिक नंबर दिया जाएगा। जिसे स्कैन करने के बाद ही उन्हें होटल में एंट्री दी जाएगी। इसके लिए उन्हें अपना एक आईडी भी देना होगा।
Our engagement party was like living a dream – a dream unfurling beautifully amidst love, laughter, emotion and loads of dancing! As we hugged those we loved dearest and celebrated with them, emotions overflowed. pic.twitter.com/q4AEM5ojP8
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) May 22, 2023
दिल्ली में अरदास के साथ शुरू हुई हैं शादी की रस्में
बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की शादी की रस्में 17 सितंबर को दिल्ली में अरदास के साथ शुरू हो चुकी है। 19 सितंबर को परिणीति और राघव की मेहंदी सेरेमनी थी। वहीं 20 सितंबर की शाम राघव चड्ढा के घर पर सूफी नाइट का आयोजन किया गया था। 23 और 24 सितंबर को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की रस्में होंगी। जिसके बाद 30 सिंतबर को कपल ‘द ताज लेक’ पर रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे।
[ad_2]
Add Comment