[ad_1]
1/7
बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में छोटी पूजा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज ने तुर्की में अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन प्रणव बग्गा से इंगेजमेंट कर ली है।
2/7
एक्ट्रेस ने शनिवार को अपने इंगेजमेंट का ऐलान करते हुए अपनी सगाई की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। (Photo/Instagram)
3/7
मालविका राज तस्वीरों में व्हाइट गाउन में खुबसूरत लग रही हैं। वहीं उनके बॉयफ्रेंड भी व्हाइट शर्ट और पैंट में हैंडसम लग रहे हैं। (Photo/Instagram)
4/7
तस्वीरों में मालविका राज अपने मंगेतर प्रणव बग्गा के साथ रोमांटिक होती हुई नजर आ रही हैं। (Photo/Instagram)
5/7
तस्वीर में प्रणव बग्गा अपने घुटनों पर बैठकर मालविका राज को प्रपोज करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं उनके पीछे ‘मैरी मी’ भी लिखा नजर आ रहा है। (Photo/Instagram)
6/7
तस्वीरों को शेयर करते हुए मालविका राज ने लिखा, “हम यहां हैं, हमने अभी शुरुआत की है और इतने समय के बाद, हमारा समय आ गया है हम यहां हैं, अभी भी मजबूत हो रहे हैं यहीं उस स्थान पर जहां हम हैं।” (Photo/Instagram)
7/7
एक्ट्रेस के इस स्पेशल मोमेंट पर फैंस से लेकर सेलेब्स सभी उन्हें बधाईयां देते हुए उनपर अपना प्यार लुटा रहे हैं। (Photo/Instagram)
[ad_2]
Add Comment