[ad_1]
मुंबई: छोटे परदे से बड़े परदे पर कई कलाकार आए और जुगनू की तरह चमक बिखेरकर गायब हो गए। लेकिन प्राची देसाई ने एक अभिनेत्री रही जो गिनी चुनी फिल्मों में काम करने के बाद भी इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पहचान बनाने में कामयाब रही। 12 सितंबर को अपना 34 वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए इस मौके पर उनके बारे में जानते हैं कुछ खास बातें…
टेलीविजन की सुपरहिट एक्ट्रेस थी प्राची देसाई
प्राची देसाई का जन्म सूरत, गुजरात में हुआ था। प्राची जब 17 साल की थीं तो उन्होंने बतौर एक्टर टेलीविजन सीरियलों में काम करना और मॉडलिंग शुरू कर दी थी। प्राची अपने पहले टीवी शो कसम से ही काफी फेमस हो गई थी। साल 2006 में आए इस शो में एक्ट्रेस ने बानी दीक्षित की भूमिका निभाई थी।इसके बाद उन्होंने रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का दूसरा सीजन अपने नाम कर अपनी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा किया।
बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब किया अपने नाम
प्राची ने फरहान अख्तर की फिल्म ‘रॉक ऑन’ से फिल्मों में डेब्यू किया। इसके बाद वह ‘पार्टनर’, ‘तेरी मेरी कहानी’, ‘रॉक ऑन 2’, ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘अजहर’, ‘पुलिस गिरी’ और ‘आई मी और मैं’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में अपनी एक्टिंग के लिए प्राची को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का आईफा अवॉर्ड भी मिला।
नहीं चल पाया बॉलीवुड में लंबा करियर
इन सफलताओं के बावजूद प्राची का बॉलीवुड में करियर लंबा नहीं चल पाया। उनकी गर्ल नेक्स्ट डोर की छवि उनके लिए एक बाधा बन गई थी। ऐसे में एक ही तरह के ऑफर्स के चलते वो चूजी हो गई और उन्होंने केवल चुनिंदा फिल्में करना ही ठीक समझा। प्राची देसाई ने एक बार अपने अनुभव के बारे में बड़ा बयान देते हुए कहा था कि कई फिल्म निर्माता और निर्देशक उन्हें ‘हॉट’ दिखने और बनने की सलाह देते थे। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी दावा किया कि थैंकलेस किरदार के लिए ना कहने से फिल्म जगत में उनके लिए नकारात्मक छवि बन गई थी।
फिलहाल प्राची ओटीटी पर सक्रिय हैं। उनकी पिछली वेबसीरिज ‘फॉरेंसिक’ की काफी तारीफ हुई थी।
[ad_2]
Add Comment