[ad_1]
मुंबई: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का हनीमून पीरियड कब का ख़त्म हो चुका, लेकिन ऐसा लगता कि दोनों के प्यार की डोर अभी भी काफी कसी हुई है। पिछले दिनों राघव चड्ढा ने परिणीति की तारीफों के पूल बांध दिए। दरअसल एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले मुंबई फेस्टिवल 2024 में अपनी लाइव सिंगिंग की शुरुआत की थी। इस कॉन्सर्ट के दौरान परिणीति ने अपने सिंगिंग टैलेंट से सभी का दिल जीत लिया। एक्ट्रेस की इस अचीवमेंट पर उनके पति राघव चड्ढा ने परिणीति चोपड़ा की जमकर तारीफ की।
यह भी पढ़ें
दरअसल, परिणीति चोपड़ा अब आधिकारिक तौर पर सिंगिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। पिछले रविवार रात उन्होंने मुंबई में एक लाइव शो के दौरान सिंगिंग परफॉर्म किया। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट्स, तस्वीरें और वीडियो शेयर कर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, ‘और यह हो गया, जैसे ही मैंने यह टाइप किया, मेरी आंखों में खुशी के आंसू आ गए। मेरा पहला लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस था और यह वह सब कुछ था जिसकी मैं कामना कर सकती थी और इससे भी अधिक। आपके द्वारा दिखाए गए प्यार और दयालुता के लिए आप सभी का धन्यवाद। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।’
इसके बाद राघव चड्ढा ने इस कंसर्ट की कुछ तस्वीरें शोषण मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मेरे रॉक स्टार, मेरी कोकिला, मेरी अपनी पर्सनल मेलोडी क्वीन – आप गीतों में जान फूंक देती हैं, पारू! आगे बढ़ो और दुनिया को हिला दो, माय गर्ल! मैं हमेशा यहां रहूंगा, तुम्हारा सपोर्ट करूंगा और तुम्हें प्रोत्साहित करूंगा।’
बता दें कि परिणीति ने फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ के गाने ‘माना के हम यार नहीं’ से प्लेबैक डेब्यू किया था। बाद में उन्होंने केसरी के लिए ‘तेरी मिट्टी’ और ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ का गाना ‘मतलबी यारियां’ भी गाया।
[ad_2]
Recent Comments