[ad_1]
मुंबई : भोजपुरी सुपरस्टार (Bhojpuri Superstar) और गोरखपुर के सांसद (Gorakhpur MP) रवि किशन (Ravi Kishan) की बेटी इशिता शुक्ला (Ishita Shukla) जल्द ही अग्निवीर स्कीम के तहत डिफेंस फोर्स जॉइन करने वाली हैं। बेटी के इस फैसले पर रवि किशन ने अपनी खुशी जाहिर की। वहीं इस गौरवान्वित पल पर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए इशिता शुक्ला को अपनी ब्लेशिंग्स दिया हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इशिता अपने इस कदम से लाखों बच्चियों के लिए प्रेरणा की मिसाल बनेंगी।
अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल से रवि किशन और उनकी बेटी इशिता शुक्ला की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “मेरे प्यारे दोस्त रवि किशन! आपकी बेटी इशिता के बारे में प्रेरणात्मक समाचार पढ़ा! कि उन्होंने अग्निवीर स्कीम के अन्तर्गत हमारी डिफेंस फोर्सेज जॉइन की है। मन प्रसन्न भी हुआ और गर्वित भी। इशिता को मेरा प्यार और आशीर्वाद देना। और उससे कहना उसका ये कदम लाखों बच्चियों के लिए प्रेरणा की मिसाल बनेगा! जय हिन्द!”
यह भी पढ़ें
मेरे प्यारे दोस्त @ravikishann ! आपकी बेटी #Ishita के बारे में प्रेरणात्मक समाचार पढ़ा! कि उन्होंने अग्निवीर स्कीम के अन्तर्गत हमारी डिफेंस फ़ोर्सेज़ जॉइन की है।मन प्रसन्न भी हुआ और गर्वित भी।ईशिता को मेरा प्यारा और आशीर्वाद देना।और उससे कहना उसका ये कदम लाखों बच्चियों के लिए… pic.twitter.com/W8JhdgXdEr
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 29, 2023
बता दें कि 21 साल की इशिता शुक्ला का जन्म 10 फरवरी, 2002 को जौनपुर में हुआ था। इशिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज से पढ़ाई की है। इतना ही नहीं इशिता एनसीसी कैडेट भी रह चुकी हैं। इशिता को साल 2022 में एनसीसी के एडीजी ने अवार्ड ऑफ एक्सिलेंस दिया था। कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने उन्हें बेस्ट कैडेट के अवार्ड से नवाजा था। रवि किशन की तीन बेटियां तनिष्क, रीवा, इशिता और एक बेटा सक्षम शुक्ला है।
[ad_2]
Add Comment