[ad_1]
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वो अकसर अपनी बेबी बंप की तस्वीरें शेयर कर सुर्खियों में छाई रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस बीते दिन पटाखे फोड़ने को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं। दरअसल रुबीना दिलैक ने दिवाली के मौके पर ट्वीट करते हुए लोगों को पटाखे ना फोड़ने की सलाह दी थी। रुबीना दिलैक ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- ‘अब पटाखे जलाना बंद कर दीजिए। 10 नवंबर से सुबह 3 बजे तक बिना रुके पटाखे जलाए जा रहे हैं। अब ये बहुत हो चुका। इसकी वजह से एयर पॉल्यूशन तो हो ही रहा है साथ ही नॉइस पॉल्यूशन भी हम सब की जान ले रहा है।’ इस ट्वीट के बाद फैंस ने जमकर रुबीना की ट्रोलिंग करनी शुरू कर दी। जिसके बाद हाल ही में रुबीना ने एक इंटरव्यू के जरिए उन्हें ट्रोल करने वालों की क्लास लगाई है।
रुबीना दिलैक ने दी सफाई
रुबीना दिलैक ने हाल ही में एक वेब पोर्टल को इंटरव्यू देते हुए इस घटना पर बात की और अपनी सफाई पेश करते हुए कहा, ‘जैसे सनातन धर्म में कहा गया है, दिवाली दिया और रोशनी का त्योहार है। हम बिल्कुल वैसे ही मनाते हैं बचपन से। इसमें किसी के खिलाफ कुछ नहीं था ट्वीट में। शास्त्रों में कहीं नहीं लिखा है कि 10 दिन तक पटाखे फोड़े जाते हैं।’
पटाखों की वजह से हुई रुबीना दिलैक की तबीयत खराब
इसके आगे रुबीना दिलैक ने ने कहा कि, पटाखों की वजह से मैं पिछली 5-6 रातों से ठीक से सोई नहीं।मैं प्रेग्नेंट हू्ं और वैसे भी मेरे लिए अच्छी नींद लेना मुश्किल है। मुझे हर दिन औसतन दो घंटे की नींद मिलती है। लोग 10.30 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक लोग पटाखे फोड़ रहे थे। जिस वजह से मैं कई दिनों से ठीक से सो नहीं पाई हूं। ऐसे में पिछले 3-4 दिनों से मेरी तबियत काफी खराब चल रही है।’
रुबीना दिलैक का वर्क फ्रंट
रुबीना दिलैक ने अपने करियर की शुरुआत ‘छोटी बहू’ सीरियल से की थी। इसके अलावा वह ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में नजर आ चुकी हैं। ‘बिग बॉस 13’ की विनर बनने के बाद रुबीना को पॉपुलैरिटी मिली।फिलहाल वो इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को एंजाॅय कर रही हैं।
ये भी पढ़ें-
शत्रुघन सिन्हा से लेकर पंकज त्रिपाठी तक, ये सितारे धूमधाम से मनाते हैं छठ का त्यौहार
कैटरीना कैफ ने साड़ी पहन दिखाईं दिलकश अदाएं, शोभिता धूलिपाला और तरूण ताहिलियानी के साथ आईं नजर
[ad_2]
Add Comment