[ad_1]
मुंबई: सलमान खान की बॉक्स ऑफिस पर इमेज ऐसी बन चुकी है कि अब निर्देशक उनके लिए फिल्मों के टाइटल भी ऐसे चुनने लगे हैं जो उनकी छवि को दर्शकों के बीच पुख्ता बना सके। ‘टाइगर जिंदा है’ बनाने वाले कबीर खान ने अब सलमान खान के साथ ‘बब्बर शेर’ की प्लानिंग शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, कबीर खान ने सलमान खान को इसकी स्क्रिप्ट सुना दी है और सलमान ने भी इसके लिए हामी भर दी है।
कबीर खान और सलमान खान ने साथ में ‘बजरंगी भाईजान’, ‘एक था टाइगर’ और ‘ट्यूबलाइट’ जैसी फिल्में की है। हाल ही में इस जोड़ी की ‘टाइगर-3’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा बरसाया था। कबीर खान के मुताबिक, ‘सलमान खान के साथ उनकी एक अच्छी बॉन्डिंग है, इसलिए उनके साथ फिल्म बनाना काफी आसान हो जाता है।’
यह भी पढ़ें
‘बब्बर शेर’ अगर फ्लोर पर आ जाती है तो ये इस जोड़ी की चौथी फिल्म हो सकती है। फिलहाल, कबीर खान कार्तिक आर्यन के साथ साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसके बाद ही सलमान खान संग शूटिंग शुरू करने की उम्मीद है। ‘बब्बर शेर’ एक एक्शन पैक्ड फिल्म होगी, जिसके लिए हॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर की मदद ली जाएगी।
[ad_2]
Add Comment