[ad_1]
मुंबई: फिल्म एनिमल की जबरदस्त सफलता के बाद इसके निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी का सितारा सातवें आसमान पर है। फिलहाल ‘एनिमल-2’ की तैयारी में व्यस्त रेड्डी को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है, जिसके मुताबिक रेड्डी जल्द ही सलमान खान के साथ एक डार्क एक्शन थ्रिलर फिल्म बनाने का एलान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान संदीप ने अपनी तमन्ना जाहिर करते हुए कहा था कि, ‘वे सलमान खान के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म बनाना चाहेंगे।’ तब से ही ऐसा लग रहा था कि सलमान और उनके बीच किसी फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है। अब खबर है कि उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर सलमान खान ने अपनी रजामंदी दे दी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो संदीप रेड्डी की फिल्म में सलमान खान बेहद अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। उनकी यह फिल्म डार्क एक्शन क्राइम थ्रिलर होने वाली है। जिसमें अभिनेता जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। संदीप अपनी इस फिल्म को भी ‘एनिमल’ की तर्ज पर बनाने की सोच रहे हैं। फिलहाल इस बारे में किसी आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार किया जा रहा है।
[ad_2]
Recent Comments