[ad_1]
मुंबई: करण जौहर की हालिया रिलीज फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ अपने कंटेंट से ज्यादा धर्मेंद्र और शबाना आजमी के लिप लॉक सीन की वजह से सुर्खियों में है। धर्मेंद्र ने 87 साल की उम्र में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म में किसिंग सीन दिया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। अब धर्मेंद्र संग अपने किस सीन को लेकर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने चुप्पी तोड़ी है।
वायरल किसिंग सीन के बारे में बात करते हुए शबाना ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि इससे इतना हंगामा मच जाएगा! स्क्रीन पर जब किसिंग सीन आता है तो लोग हंसते हैं और हूटिंग करते हैं, लेकिन शूटिंग के दौरान यह कभी कोई मुद्दा नहीं था। यह सच है कि मैंने पहले स्क्रीन पर ज्यादा किसिंग सीन नहीं दिए हैं, लेकिन कौन धर्मेंद्र जैसे हैंडसम शख्स को किस करना नहीं चाहेगा?’
यह भी पढ़ें
आगे शबाना आजमी आगे कहती हैं कि, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्यों लोग इसे लेकर बेवजह इतना हल्ला मचा रहे हैं? यह सिर्फ एक किसिंग सीन है। मेरे लिए यह बिल्कुल नया अनुभव था। मेरे किरदार के लिए मुझे खूब मैसेज मिल रहे हैं। मैंने पहली बार करण जौहर की फिल्म की है।’
यह भी पढ़ें
बता दें कि शबाना से पहले धर्मेंद्र ने इस मुद्दे पर कहा था कि, ‘मेरा मानना है कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती। इससे पहले धर्मेंद्र ने फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में नफीसा अली के साथ एक किसिंग सीन दिया था।
[ad_2]
Add Comment