[ad_1]
मुंबई: शाहरुख खान के फैंस के लिए इंतजार की घड़ियां अब खत्म हुई। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर आज लांच कर दिया गया है। इस ट्रेलर में शाहरुख खान का एक अलग ही एक्शन अंदाज देखने को मिला है। ट्रेलर से एक बात तो तय है कि ‘जवान’ में शाहरुख खान अपने अलग-अलग लुक से दर्शकों को हैरान करने वाले हैं। उनके अलावा ‘जवान’ में विजय सेतुपति और नयनतारा का भी शानदार अंदाज नजर आ रहा है।
इस ट्रेलर में शाहरुख खान कई अलग-अलग गेटअप में नजर आ रहे हैं, लेकिन सभी गेटअप में वो कम और उनके हाथों की गन ज्यादा बोलती दिखाई दे रही है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल में नजर आएंगी। फिल्म में उनका भी एक्शन सीक्वेंस जबरदस्त है।
बता दें, ट्रेलर रिलीज से पहले 30 अगस्त की शाम ‘जवान’ को लेकर चेन्नई में एक प्री-रिलीज इवेंट भी रखा गया था। इवेंट में शाहरुख खान, एटली कुमार, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा ने शिरकत की थी। उस इवेंट में शाहरुख ने जिंदा बंदा और चेन्नई एक्सप्रेस के गाने 1..2..3..4 पर डांस भी किया था। इवेंट में शाहरुख के हजारों फैंस की मौजूदगी रही थी।
यह भी पढ़ें
ट्रेलर के ठीक पहले शाहरुख खान का एक नया पोस्टर रिलीज हुआ है। जिसमें शाहरुख के अलग-अलग गेटअप को एक ही फ्रेम में दिखाया गया है। ‘जवान’ बिना किसी शक दर्शकों को शाहरुख के अलग-अलग वर्जन से परिचित कराने के लिए तैयार है, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया है। ‘जवान’ एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रस्तुति है। यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।
[ad_2]
Add Comment