[ad_1]
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) और साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अभिनीत मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सालार’ (Salaar) के रिलीज होने का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों फिल्में क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। जिससे बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश होना माना जा रहा है।
वहीं अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि फिल्म ‘डंकी’ के मेकर्स फिल्म के रिलीज डेट को पोस्टपोन करने का फैसला किया है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ के पोस्टपोन होने की जानकारी दी है। मनोबाला विजयबालन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “सालार’ और ‘डंकी’ का क्लैश नहीं होगा। शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ के पोस्टपोन होने की संभावना है। प्रभास की ‘सालार’ को सोलो रिकॉर्ड रिलीज मिलेगी।”
यह भी पढ़ें
‘डंकी’ में तापसी पन्नू भी आएंगी नजर
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सालार’ में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, श्रिया रेड्डी, टीनू आनंद, ईश्वरी राव और रामचंद्रा राजू भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं बात करें शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ की तो फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू भी लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में विक्की कौशल भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया है।
‘एनिमल’ भी दिसंबर में होगी रिलीज
दिसंबर में रणबीर कपूर की स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ भी रिलीज होने के लिए तैयार है। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी।
[ad_2]
Add Comment