[ad_1]
SRK On Fake Advance Booking Of Jawaan: शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की फिल्म ‘जवान’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। किंग खान ने फिल्म ‘जवान’की रिलीज के 4 दिन पहले AskSRK सेशन शुरू किया, जहां वह अपने फैंस को अलग-अलग अंदाज में जवाब देते हुए दिखाई दिए। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है और किंग खान ने आज इसकी एडवांस बुकिंग सभी के साथ शेयर की है। खास बात ये है कि फिल्म की बुकिंग की शुरुआत धमाकेदार रही है।
यूजर के सवाल पर भड़के शाहरुख खान
शाहरुख खान ने #AskSRK सेशन मकिया जहां उन्होंने ट्रोलर्स के मुंह पर ताला लगा दिया। एक यूजर ने उनसे ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग को लेकर सवाल किया, ‘जवान का कितना बुकिंग रियल है और कितना फेक है?’ इस सवाल को देखकर किंग खान चुप नहीं रहे और उन्होंने हेटर्स को करारा जवाब देते हुए उसे चेतावनी भी दी।
हेटर्स को दिया करारा जवाब
शाहरुख खान ने यूजर को बहुत ही शानदार तारीके जवाब दिया है। करारा जवाब देते हुए कहा- ‘ये सोशल मीडिया वाली घटिया बातें मत करो यार, अच्छे विचार रखो और ये तुम्हारें लिए अच्चा होगा।’ इस जवाब के बाद किंग खान के फैंस काफी खुश है और उनकी तारीफ कर रहे हैं।
जवान के बारे में
फिल्म की बात करें तो ‘जवान’ साल 2023 में ‘पठान’ की रिलीज के बाद शाहरुख की दूसरी फिल्म है। फिल्म 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाहॉल में रिलीज की जाएगी। फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस नयनतारा नजर आएंगी। पहली बार शाहरुख खान 5 अलग-अलग किरदार निभाने जा रहे हैं। इसका निर्देशन साउथ के दिग्गज फिल्म निर्देशक एट ली ने किया है।
ये भी पढ़ें-
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सई का बार्बी लुक देख, फैंस ने कहा- इंडियन बार्बी डॉल
Chandramukhi 2 Trailer: चंद्रमुखी बन कंगना रनौत ने मचाई धूम, घुंघराले बाल और तीखे तेवर ने जीता फैंस का दिल
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा के जख्मों पर नमक छिड़केगा अभिमन्यु, फिर उलझेगी रिश्तों की डोर
Latest Bollywood News
[ad_2]
Add Comment