[ad_1]
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) आज, गुरुवार को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के शो सुबह 6 बजे से शुरू हो गये हैं। फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा भी लीड रोल में हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल है। फिल्म इमोशन्स से भरी एक रोलर कोस्टर राइड है।
फिल्म की कहानी ऑडियंस को एक स्ट्रांग सोशल मैसेज देती है। फिल्म किसानों के सुसाइड से लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने और मेडिकल सेक्टर की बुरी हालतों तक कई सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालती है। हालांकि, फिल्म का गाना कुछ खास कमाल दिखाने जितना नहीं है। फिल्म में अलग-अलग लुक में शाहरुख खान का एक्शन लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है।
यह भी पढ़ें
फिल्म में शाहरुख के सात लुक दिखाए गए हैं। फिल्म ‘जवान’ में पहली बार शाहरुख खान का बाल्ड लुक देखने को मिल रहा है। फिल्म में शाहरुख का डबल रोल है। वहीं विजय सेतुपति और नयनतारा भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कामयाब साबित हो रही हैं। विजय सेतुपति थोड़ा और बेहतर कर सकते थे जबकी सान्या मल्होत्रा का फिल्म में छोटा सा रोल है।
वहीं बात करें फिल्म के डायरेक्शन की तो एटली ने तगड़ी स्क्रिप्ट के साथ फिल्म ‘जवान’ के निर्देशन में कोई कसर नहीं छोड़ा है। उन्होंने फिल्म के हर एक महत्वपूर्ण पॉइंट्स को हाइलाइट किया है। फिल्म फुल ऑफ मसाला एंटरटेनर है। जिसमें एक्शन, इमोशन, स्टाइल और सब्स्टेंस का भरपूर तड़का है। ये फिल्म हर उम्र के लोगों के लिए देखने लायक है।
[ad_2]
Add Comment