[ad_1]
शनाया कपूर फिल्म इंडस्ट्री में सबसे फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी इंटरनेट पर छाई रहती हैं। वह समय-समय पर अपने शानदार लुक की तस्वीरें साझा करती रहती हैं और अपने फैंस को मंत्रमुग्घ कर देती हैं। इसी बीच एक बार फिर शनाया की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें उनका लुक और अंदाज देख फैंस अपना दिल हार रहे हैं।
दोस्त की शादी में शनाया ने मचाया धमाल
दरअसल हाल ही में शनाया कपूर अपनी बेस्ट फ्रेंड वेदिका करनानी की शादी में शामिल हुई थी। जहां से उनकी कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रही है।बीते दिन शनाया ने अपनी बेस्टी वेदिका के संगीत की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर साझा की थी। तस्वीरों में दोनों को कैमरे के लिए खुशी से पोज देते दिखे थे। इसके अलावा वेदिका की संगीत रात का एक वीडियो भी खूब चर्चा में रहा था जिसमें, शनाया ‘कभी खुशी कभी गम’ के गाने ‘बोले चूड़ियां’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ के ‘तारीफां’ गाने पर डांस करती हुई नजर आई थीं। इस दौरान शनाया ने अपने डांस मूव्स से मंच पर आग लगा दी थी।
दोस्त की शादी में खूब जची शनाया
दोस्त की शादी में छाई शनाया कपूर
वहीं अब शनाया की बेस्ट फ्रेंड वेदिका करनानी की शादी से कुछ और तस्वीरें सामने आई है, जिसमें वह अपने लुक की वजह से छाई हुई हैं। इस दौरान शनाया ने गोल्डन कलर का हेवी लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। इस मौके पर शनाया ने अपनी दोस्त के साथ कई पोज दिए।शनाया के अलावा शादी में संजय कपूर, महीप कपूर, अनिल कपूर, चंकी पांडे और कई स्टार्स भी शामिल हुए। महीप के लुक की बात करे तो उन्होंने लाइम ग्रीन कलर का लहंगा पहना था,जिसमें वो बेटी को खूबसूरती के मामले में टक्कर देती हुई नजर आईं।
ये भी पढ़ें:
राजकुमार हिरानी को ‘डंकी’ बनाने का कैसे आया ख्याल, क्या है फिल्म के नाम का मतलब, रिलीज से पहले जानिए सबकुछ
शाहरुख खान ने की सिंगर Diljit Dosanjh की तारीफ, कहा- ‘पूरी पंजाबियों की फितरत…’
Latest Bollywood News
[ad_2]
Add Comment