[ad_1]
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) 1 अगस्त, 2023 को अपने बेबी बॉय को जन्म दी हैं। एक्ट्रेस ने इस खबर को अपने लाडले के जन्म के पांच दिन बाद अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की हैं। इलियाना ने 5 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर अपने न्यूबॉर्न बेबी का चेहरा रिवील करते हुए लाडले के नाम का भी खुलासा की हैं। एक्ट्रेस ने अपने बेटे की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने अपने बेबी बॉय का नाम Koa Phoenix Dolan रखा है।
इस खबर पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी इलियाना डिक्रूज को बधाईयां दे रहे हैं। 37 साल की इलियाना डिक्रूज ने अभी तक शादी नहीं की है और उन्होंने अपने बेबी के पिता के नाम का भी खुलासा नहीं किया है, लेकिन वो अक्सर अपने मिस्ट्री मैन के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वहीं अब एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इलियाना डिक्रूज ने अपने बॉयफ्रेंड माइकल डोलन के साथ शादी रचा ली हैं।
यह भी पढ़ें
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक इलियाना ने माइकल डोलन से शादी की हैं। रिपोर्ट के अनुसार ये कपल 13 मई को शादी के बंधन में बंधे हैं। यानी कि एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट करने के चार हफ्ते बाद अपने बॉयफ्रेंड माइकल डोलन से शादी की हैं। हालांकि, इस खबर पर अभी तक इलियाना डिक्रूज की तरफ से कोई भी ऑफिसियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।
बता दें कि इलियाना डिक्रूज ‘मैं तेरा हीरो’, ‘किक’, ‘रेड’, ‘रुस्तम’ और ‘बर्फी’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस भले ही लंबे समय से पर्दे से दूर हैं, लेकिन वो अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जहां वो अपने प्रशसंकों से लगातार जुड़ी रहती हैं।
[ad_2]
Add Comment