[ad_1]
मुंबई : मशहूर सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने हाल ही में अपनी लेडी लव आशना श्रॉफ (Aashna Shroff) से सगाई (Engagement) की है। 8 अगस्त को अरमान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ को प्रपोज करते हुए रिंग पहनाया था। जिसके बाद अब कपल ने 22 अक्टूबर, 2023 को अपने दोस्तों और करीबियों के बीच अपनी रिंग सेरेमनी की। अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ के साथ इंगेजमेंट कर अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाया है।
अरमान मलिक ने अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी की तस्वीरों और वीडियो की झलक को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। जिसमें अरमान और आशना कपल गोल्स देते हुए नजर आ रहे हैं। कपल एक-दूसरे को रिंग पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान अरमान ऑफ व्हाइट सूट में हैंडसम लग रहे हैं। वहीं आशना प्रिंटेड साड़ी में खुबसूरत दिखाई दे रही हैं। कपल अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी में रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को लिपलॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें
इन गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं अरमान मलिक
बता दें कि अरमान मलिक ने बॉलीवुड के कई गानों को अपनी सुरीली आवाज दी है। जिसमें ‘मैं हूं हीरो तेरा’, ‘जब तक’, ‘हुआ है आज पहली’, ‘तेरे मेरे’, ‘बोल दो ना जरा’, ‘तेरे दिल में’, ‘तुम जो मिले’, ‘पहला प्यार’, ‘मुझको बरसात बना लो’, ‘मैं रहूं या न रहूं’ और ‘कौन तुझे’ जैसे कई हिट ट्रैक शामिल है। वहीं अरमान की होने वाली हमसफर आशना एक यूट्यूबर और ब्लॉगर हैं।
[ad_2]
Add Comment