[ad_1]
मुंबई : डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म की कहानी महाकाव्य रामायण पर आधारित है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ में एक्टर प्रभास (Prabhas) भगवान राम और कृति सेनन (Kriti Sanon) माता जानकी की भूमिका में हैं। वहीं सैफ अली खान (Saif Ali Khan) फिल्म में लंकेश (रावण) के किरदार में नजर आ रहे हैं जबकि हनुमान की भूमिका में देवदत्त नागे हैं।
आपको बता दें कि रामायण पर आधारित अब तक 50 फिल्में और 18 टीवी शोज बन चुके हैं, जिसमें हिंदी भाषा में 17 फिल्में और तेलुगू में 18 फिल्में शामिल है। जिसमें कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई भी की थी। भारत में 106 साल पहले पौराणिक फिल्मों के बनने का चलन हुआ था।
रामायण पर पहली हिंदी फिल्म कब बनी थी
1917 में हिंदी सिनेमा में रामायण पर बनी पहली फिल्म ‘लंका दहन’ (Lanka Dahan) रिलीज हुई थी। जिसे दादा साहेब फाल्के ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म की खास बात ये थी कि इस फिल्म में राम और सीता की भूमिका एक ही एक्टर अन्ना सालुंके ने निभाई थी। इस फिल्म के अलावा ‘रामायण’, ‘राम राज्य’, ‘संपूर्ण रामायण’, ‘भरत मिलाप’, ‘बजरंगबली’, और ‘राम बाण’ फिल्में शामिल हैं, जो रामायण पर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें
पहला टीवी शो 1987 में हुआ था ऑनएयर
अगर टीवी शो कि बात करें तो रामायण पर आधारित पहला टीवी शो दूरदर्शन पर 25 जनवरी, 1987 को ऑनएयर हुआ था। जिसे रामानंद सागर ने डायरेक्ट किया था। इस टीवी शो में अरुण गोविल ने राम और दीपिका चिखलिया ने सीता की भूमिका निभाई थी जबकि सुनील लहरी ने लक्ष्मण, अरविंद त्रिवेदी ने रावण और दारा सिंह ने हनुमान का रोल प्ले किया था।
भारत के अलावा इस देश में भी बनी है फिल्म
आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि जापान में भी रामायण पर आधारित फिल्म बन चुकी है। जिसका नाम ‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा’ (Ramayana: The Legend of Prince Rama) था यह एक एनिमेटेड फिल्म थी।
रामायण पर आधारित आने वाली हैं ये फिल्में
रामायण पर आधारित अपकमिंग फिल्मों में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की ‘सीता द कारनेशन’ (Sita – The Incarnation) पाइपलाइन में है। अलौकिक देसाई द्वारा निर्देशित इस अपकमिंग फिल्म में कंगना रनौत सीता के किरदार में नजर आएंगी। वहीं नितेश तिवारी की डायरेक्ट की हुई फिल्म ‘रामायण ट्रायलॉजी’ (Ramayana Trilogy) में ऋतिक रोशन राम की भूमिका में और दीपिका पादुकोण सीता के किरदार में दिखाई देंगी। हालांकि, इस फिल्म की अभी तक ऑफिसियल पुष्टि नहीं हुई है।
[ad_2]
Add Comment