[ad_1]
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस के लिए एक बड़ी गुड न्यूज सामने आई है। एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ (Jawan) के ट्रेलर का जल्द ही अनाउंसमेंट होने वाला है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना जिस दिन का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। आखिर वो दिन जल्द ही आने वाला है। शाहरुख खान ने फिल्म ‘पठान’ से लंबे समय बाद अपनी वापसी की है। जो बेहद शानदार साबित हुई है। जिसके बाद शाहरुख खान एक के बाद एक अपनी फिल्म में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।
फिल्म ‘जवान’ के मेकर्स ने जल्द ट्रेलर रिलीज डेट के अनाउंसमेंट का एक बाद हिंट दिया है। रेड चिलीज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘जवान’ का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है। जिसमें एक वॉकी-टॉकी नजर आ रही है। जिसके डिस्प्ले पर ‘जवान’ लिखा है और अनाउंसमेंट कमिंग सून भी लिखा है। इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए रेड चिलीज ने लिखा, “स्टे ट्यूंड. जवान ट्रेलर.” इस पोस्ट को देखकर फैंस की एक्ससाइटेड दुगनी हो गई है।
यह भी पढ़ें
बता दें कि फिल्म ‘जवान’ से पहली बार शाहरुख खान के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल होगा। फिल्म में शाहरुख खान और नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो होगा। एटली कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा शाहरुख खान फिल्म ‘डंकी’ में भी नजर आएंगे।
[ad_2]
Add Comment