[ad_1]
टीवी का सबसे चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। अमिताभ बच्चन इस शो में अकसर कुछ ऐसा कर देते है, जिसकी चर्चा जोरों-शोरों से सोशल मीडिया पर होने लगती है। अब हालिया एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लेटेस्ट एपिसोड में इस बार सुहाना खान समेत ‘द आर्चीज’ की पूरी स्टारकास्ट शामिल हुई थी। लेकिन इस दौरान सुहाना खान नेशनल टीवी पर कुछ ऐसी गड़बड़ी कर देती हैं कि शायद इसके बाद वह इस एपिसोड को कभी भूल नहीं पाएंगी।
केबीसी में सुहाना खान ने कर दी ये गलती
दरअसल, सुहाना के साथ बिग बी ने ‘केबीसी’ में सुपर संदूक राउंड खेला, जिसमें 90 सेकंड में कंटेस्टेंट्स को ज्यादा से ज्यादा सवालों का जवाब देने का चैलेंज दिया जाता है और हर एक सवाल के सही जवाब के लिए उन्हें 10 हजार रुपये मिलते हैं। वहीं, गलत जवाब देने पर भी उन्हें शो से बाहर नहीं किया जाता है। इस मजेदार राउंड को बिग बी ने सुहाना खान के साथ खेला। इस दौरान उनके साथ जोया अख्तर भी मौजूद थीं। बिग ने इस गेम की शुरुआत में सुहाना से सबसे पहला सवाल ये पूछा कि इन पुरस्कारों में से शाहरुख खान को अब तक कौन सा सम्मान नहीं मिला है? इस सवाल का जवाब देने के लिए उनके सामने ये चार ऑप्शन थे- 1. पद्म श्री 2.लेजन ऑफ ऑनर 3. ल एतोइल द ओर 4 वोल्पी कप सवाल का सही जवाब था ‘ऑप्शन 4 वोल्पी कप।’ लेकिन, सुहाना ने इस सवाल का गलत जवाब देते हुए कहा कि शाहरुख खान को पद्म श्री नहीं मिला है।
पापा से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाईं सुहाना
राउंड खत्म होने के बाद बिग बी ने रिएक्ट करते हुए कहा, ‘बेटी को पता नहीं है कि पिता को कौन सा अवॉर्ड मिला है।इसके बाद अमिताभ बच्चन ने सुहाना को समझाया कि शाहरुख खान को साल 2005 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इतना ही नहीं, इस खेल की शुरुआत में सुहाना ने अमिताभ बच्चन को शाहरुख खान का मैसेज देते हुए कहा था कि पापा ने कहा है आपने उनके पिता का किरदार निभाया था, तो इसलिए मुझे आसान सवाल पूछें। इसपर अमिताभ बच्चन बोले कि हमने तो सवाल आसान पूछे थे, लेकिन बेटी ने सही जवाब नहीं दिया। अब इसकी वजह से सुहाना की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग भी हो रही है।
ये भी पढ़ें:
47 साल की उम्र में श्रेयस तलपड़े को आया हार्ट अटैक, इस उम्र में इन सेलिब्रिटीज को भी पड़ चुका है दिल का दौरा
फाइटर की रिलीज से पहले तिरुमाला मंदिर पहुंची दीपिका पादुकोण, बहन अनीशा के साथ किए भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन
Latest Bollywood News
[ad_2]
Add Comment