[ad_1]
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आज, 28 सितंबर को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का दमदार टीजर भी आज यानी गुरुवार को रिलीज हो गया है। जो उनके फैंस के लिए किसी बड़े ट्रीट से कम नहीं है। टीजर की शुरुआत रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के सीन से होती है। जिसमें रणबीर रश्मिका से कह रहे हैं कि मेरे पापा विश्व के सबसे अच्छे फादर हैं। आगे अनिल कपूर भी दिखाई देते हैं। जो रणबीर को थप्पड़ मारते हुए कहते हैं, “ज्योति हमने क्रिमिनल पैदा किया है।”
जिसके बाद रणबीर का खूंखार लुक भी देखने को मिल रहा है। टीजर में रणबीर कपूर दुश्मनों को धूल चटाते हुए भी नजर आ रहे हैं। टीजर में बॉबी देओल की भी झलक देखने को मिल रही है। फिल्म ‘एनिमल’ का ये 2 मिनट 26 सेकेंड का टीजर लोगों के रोंगटे खड़े कर देने वाला है। फिल्म में रणबीर कपूर के पिता का रोल अनिल कपूर कर रहे हैं और उनकी गर्लफ्रेंड का किरदार रश्मिका मंदाना निभा रही हैं। फिल्म का टीजर भूषण कुमार के टी-सीरीज के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है। ये टीजर फैंस को खूब पसंद आ रहा है। अब तक इस टीजर को 1.7 मिलियन लोग देख चुके हैं।
यह भी पढ़ें
1 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। फिल्म पहले अगस्त में रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने अगस्त में फिल्म ‘एनिमल’ का बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ से क्लैश होता देख इसके रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया था। फिल्म ‘एनिमल’ अब 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी।
[ad_2]
Add Comment