[ad_1]
मुंबई : तेलुगु फिल्मों (Telugu Films) के मशहूर एक्टर मोहन बाबू (Mohan Babu) ने एक खास अंदाज में 77वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया है। एक्टर ने तिरुपति (Tirupati) में मोहन बाबू विश्वविद्यालय (Mohan Babu University) में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम को होस्ट किया। इस दौरान मोहन बाबू ने मोहनबाबू विश्वविद्यालय परिसर में करीब 100 पौधें लगाए।
इस आयोजन में मोहन बाबू के गांव मोडुगुलापलेम से 100 परिवारों ने हिस्सा लिया। सभी अपने खेतों की मिट्टी लाए जिससे वृक्षारोपण किया गया साथ ही इन सभी पौधों को लगाने के बाद इसमें तिरूपति के स्वर्णमुखी नदी का पानी डाला गया। मोहन बाबू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पौधों को लगाने का निर्णय मेरे स्वर्गीय माता-पिता के आशीर्वाद से सफल हो पाया है। मैं अपने द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय में पौधें लगाना चाहता था।
यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा कि मुझे इन पौधों को बड़ा होते देख बड़ी खुशी होगी। इन पौधों से विश्वविद्यालय का वातावरण अच्छा होगा। मोहन बाबू ने कहा, “इन पेड़ों को लगाने के लिए उपयोग में लिए गए मोदुगुलापलेम की मिट्टी और स्वर्णमुखी नदी का पानी मोहन बाबू विश्वविद्यालय के इतिहास में हमेशा अंकित रहेगा। ये पौधे मेरी जन्मभूमि के प्रति मेरे प्यार को बढ़ाएंगी।” उन्होंने आगे कहा, “मोहन बाबू विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छात्र, पैरेंट्स और शिक्षक के शामिल होने से एकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिलेगा।”
बता दें मोहन बाबू का जन्म मोदुगुलापलेम में हुआ था। वो स्वर्गीय श्री मांचू नारायणस्वामी नायडू और स्वर्गीय श्रीमती लक्ष्मम्मा गार के बेटे हैं। मोहन बाबू एक एक्टर के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर, राज्यसभा सदस्य और शिक्षक भी हैं।
[ad_2]
Add Comment