[ad_1]
मुंबई: मच अवेटेड फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ था, जिसके चलते सभी को फिल्म की झलक दिखाई गई थी। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म ने दर्शकों के बीच के हलचल को बढ़ा दिया है, जबकि मेकर्स ने पहले ही एक डिस्क्लेमर के साथ चेतावनी दी थी। ऐसे में अब मेकर्स फिल्म के पहले गाने ‘कमसिन कली’ को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं, 5 अप्रैल को कमसिन कली सॉन्ग रिलीज होगा।
फैंस बेसब्री से कर रहे हैं सॉन्ग का इंतज़ार
‘लव सेक्स और धोखा 2’ से कमसिन कली पहला सेंसेशनल सॉन्ग होने जा रहा है। टोनी कक्कड़ द्वारा गाया गया गाना बड़े परदे पर पेश करने वाले धमाकेदार और ग्रिपिंग वर्ल्ड की एक झलक देगा। लव सेक्स और धोखा 2 का पहला गाना देखने की उत्सुकता फैंस में बढ़ी हुई है। इसी वजह से सभी को निगाहें 5 अप्रैल पर टिकी हुई है।
कब रिलीज होगी ‘लव सेक्स और धोखा 2’
बालाजी मोशन पिक्चर्स और दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन की कल्ट मूवीज के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रेजेंट किया जा रहा है। इस फिल्म को एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है। यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
[ad_2]
Recent Comments