[ad_1]
मुंबई: अभिनेता प्रभास,अमिताभ बच्चन और कमल हसन स्टारर ‘प्रोजेक्ट के’ का टाइटल फिक्स कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक इस फिल्म का नाम ‘कालचक्र’ रखा जा सकता है, क्योंकि फिल्म की थीम पौराणिक कथाओं के आस-पास घूमती है।
#ProjectK billboard at Times Square 🇺🇸❤️
First glimpse on July 20. #Prabhas #WhatisProjectK pic.twitter.com/dELRfYu0Sy— Prabhas (@PrabhasRaju) July 17, 2023
बता दें कि यह फिल्म 20 जुलाई को कॉमिक-कॉन फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च होगी। जो कि इस फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी। गौरतलब है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार महाभारत के अश्वत्थामा के चरित्र पर बेस्ड होगा। बाकी किरदारों के बारे में अब तक जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। 500 करोड़ की लागत से बनी डायरेक्टर नाग अश्विन की यह फिल्म भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें
वैजयंती मूवीज के बैनर तले बन रही फिल्म ‘कालचक्र’ का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं, जिसमें दिशा पाटनी भी एक अहम् रोल में नजर आएंगी। बता दें कि शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की पसलियों में लगी चोट लग गई थी, जिसकी वजह से इसकी शूटिंग काफी दिनों तक रुकी रही। इसलिए इसकी रिलीज डेट भी टाल दी गई थी। फिलहाल फिल्म का पैचवर्क पूरा किया जा रहा है।
[ad_2]
Add Comment