[ad_1]
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के पोते और सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) 18 जून, 2023 को बिमल रॉय की परपोती द्रिशा आचार्य के साथ शादी के सात फेरे लिए थे। करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी की सारी रस्में पंजाबी रीति-रिवाज से पूरी हुई थी। जिसकी सारी तैयारियां देओल परिवार ने बेहद शानदार तरीके से किया था। शादी के बाद करण और द्रिशा की रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की गई थी। जिसमें कई फिल्मी सितारों ने शिरकत की थी।
फिलहाल, न्यूली वेड कपल करण और द्रिशा इन दिनों अपना हनीमून मनाने के लिए मनाली गए हैं। जहां से वो अपनी तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं। वहीं अब इन सब के बीच करण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे उनके इंस्टाग्राम फैन पेज से शेयर किया गया है। जिसमें करण देओल को अपने संगीत सेरेमनी के लिए डांस प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में करण रेड टी-शर्ट और शार्ट्स में ट्रेनर के द्वारा बताए गए डांस स्टेप्स को फॉलो करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें
बता दें कि करण देओल ने अपनी संगीत सेरेमनी में अपने दादा धर्मेंद्र के साथ शानदार डांस परफॉरमेंस दिया था। बात करें धर्मेंद्र के वर्कफ्रंट कि तो वो जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन और शबाना आजमी के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म इसी साल 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं सनी देओल भी जल्द ही फिल्म ‘गदर 2’ में दिखाई देंगे।
[ad_2]
Add Comment