[ad_1]
मुंबई: मधुबाला 50 के दशक की सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक थीं। मधुबाला ने महज 36 साल की उम्र में बेहद लोकप्रियता हासिल कर ली थी। 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में जन्मी मधुबाला का असली नाम बेगम मुमताज जहां देहलवी था। फिल्मों में आने के बाद उनका नाम मधुबाला रखा गया। हिंदी सिनेमा में दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है। इस प्रेम कहानी में काफी ट्विस्ट और टर्न आए, टिपिकल विलेन बाप भी मौजूद थे। आइये जानते हैं इतनी मुहब्बत के बावजूद दिलीप कुमार और मधुबाला की शादी क्यों नहीं हो पाई ?
पिता की शर्त ने फेरा मंसूबों पर पानी
जब दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी की खबरें फैलने लगीं तो मधुबाला के लालची पिता अयातुल्ला खान इस बात से सबसे ज्यादा खुश हुए। उनकी ख़ुशी की वजह थी दिलीप कुमार का स्टारडम! मधुबाला की पूरी कमाई हड़प कर जुए में उड़ाने वाले अयातुल्ला खान ने जब यह खबर सुनी तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं हुई। इसके पीछे खान का शातिर दिमाग कुछ और ही योजना बना रहा था। सभी को लग रहा था कि फिल्मी दुनिया के ये दोनों बड़े सितारे जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। तभी अयातुल्ला खान की एक शर्त ने दोनों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
दिलीप कुमार को बनाना चाहते थे गुलाम
अयातुल्ला खान ने दिलीप कुमार के सामने शर्त रखी कि अगर वह मधुबाला से शादी करना चाहते हैं तो तो उन्हें उनके साथ एक करार करना होगा, जिसके मुताबिक दिलीप कुमार को मधुबाला के पिता अयातुल्ला खान की होम प्रोडक्शन कंपनी की सभी फिल्मों में बिना शर्त काम करना होगा। और जब भी इस प्रोडक्शन की कोई फिल्म बनेगी तो दिलीप कुमार बाहर की फिल्मों में काम नहीं करेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि एक कलाकार के तौर पर दिलीप कुमार को हमेशा अयातुल्ला खान का गुलाम बनकर रहना होगा।
मधुबाला नहीं मानी दिलीप कुमार की बात
जब अयातुल्ला खान यह करारनामा लेकर दिलीप कुमार के पास गए तो उन्होंने खान को धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया। जाहिर है खान ने इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया। अब वह किसी भी कीमत पर अपनी शर्त से पीछे हटने को तैयार नहीं थे और दिलीप कुमार के लिए इस बात को स्वीकार करना वैसे भी संभव नहीं था। दिलीप कुमार ने मधुबाला को उनके पिता की सहमति के बिना शादी के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थीं। आखिरकार एक दिन ये रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया।
हमेशा के लिए टूट गया रिश्ता
इस रिश्ते को तोड़ना दिलीप कुमार का एकतरफा फैसला था, जिस पर मधुबाला को काफी समय तक यकीन नहीं हुआ और वह बार-बार दिलीप कुमार से मिलने की कोशिश करती रहीं। उन्हें तब यकीन हो गया जब दिलीप कुमार कोर्ट में मधुबाला के खिलाफ खड़े हो गए और उनकी गवाही की वजह से मधुबाला को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इसके बाद भी मधुबाला चाहती थीं कि दिलीप कुमार उनके पिता से माफी मांग कर मामला सुलझा लें, लेकिन दिलीप कुमार ने ऐसा नहीं किया और उनकी जिद के कारण उनका रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया।
36 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
अपने 20 साल लंबे करियर में उन्होंने 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और मुगल-ए-आजम, मिस्टर एंड मिसेज 55, चलती का नाम गाड़ी, कालापानी, हावड़ा ब्रिज जैसी दर्जनों सुपर डुपर हिट फिल्में दीं। ‘चलती का नाम गाड़ी’ के सेट पर मधुबाला की मुलाकात उनकी बचपन की दोस्त रूमा गुहा के पूर्व पति किशोर कुमार से हुई। उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और 16 अक्टूबर 1960 को दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली। लेकिन मधुबाला की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, महज 36 साल की उम्र (23 फरवरी 1969) में वह इस दुनिया को अलविदा कह गईं।
[ad_2]
Recent Comments