[ad_1]
मुंबई: बॉलीवुड के भाई जान यानी फिल्म स्टार सलमान खान (Salman Khan) के पनवेल (Panvel) स्थित फार्म हाउस (Farm House) पर दो (Two) लोगों (Suspects) ने घुसपैठ की कोशिश की। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्धों की हरकत को संदेहजनक बताया गया और उसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। पुलिस को संदिग्धों के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है। गिरफ्तार हुए आरोपी खुद को सलमान खान का फैन बता रहे हैं।
सलमान खान को मिल चुकी है जान से मरने की धमकी
आपको बता दें कि बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को बीते दिनों गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से खुलेआम धाम की दी गई थी। वह सलमान खान पर हमला करने की कोशिश भी कर चुके हैं। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एक्शन लेते हुए सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला लिया था।
यह भी पढ़ें
1998 से मिल रही है सलमान को धमकियां
फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के वक्त काला हिरण शिकार हत्या के मामले में सलमान खान का नाम सामने आया था और उसी के बाद से बिश्नोई समाज सलमान खान से नाराज है। इस तरह की बात सामने आई थी। जिसके बाद सलमान खान को कई बार धमकी मिल चुकी है। सलमान खान को धमकी दिए जाने का सिलसिला 1998 से चल रहा है।
हमले की नाकाम कोशिश
बीते दिनों सलमान खान के घर की रेकी करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया था। इतना ही नहीं सलमान पर हमले की नाकाम कोशिश भी की जा चुकी है। ऐसे में सलमान खान के फार्म हाउस पर इस तरह की घुसपैठ करने की कोशिश करने वालों को पुलिस गंभीरता से ले रही है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Add Comment