[ad_1]
मुंबई: सुष्मिता सेन स्टारर वेब सीरीज ‘आर्या’ के पिछले दोनों सीजन ने लोगों को काफी एंटरटेन किया था। तब से ही इस सीरीज के तीसरे भाग के कयास लगाए जा रहे थे। अब एक्ट्रेस ने इसके अगले भाग को कन्फर्म करते हुए इसकी रिलीज डेट का खुलासा भी कर दिया है।
सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर ‘आर्या-3’ का एक छोटा-सा टीजर शेयर किया है, जिसमें शेरनी के पंजे का निशान है और तभी अनाउंस होती है, रिलीज डेट जो है 3 नवंबर। इस टीजर के कैप्शन में लिखा है- ‘शेरनी के लौटने का वक्त हो गया है।’
बता दें कि साल 2020 में सुष्मिता सेन सीरीज ‘आर्या’ के जरिए ओटीटी पर दस्तक दी थी। राम माधवानी के निर्देशन में बनी ‘आर्या’ का दूसरा सीजन साल 2021 में आया। दोनों सीजन ओटीटी पर हिट रहे, जिसके बाद लोग इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है।
‘आर्या 3’ इस साल ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस सीरीज में सुष्मिता सेन के अलावा सिकंदर खेर भी लीड रोल में हैं। पहले दो सीजन में सुष्मिता गैंगस्टर और रशियन माफिया से अपने परिवार को बचाती दिखी। तीसरे सीजन में वो खुद लेडी डॉन के अवतार में अपना दबदबा बनाने को तैयार हैं।
[ad_2]
Add Comment