[ad_1]
मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दो और दो प्यार’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में विद्या ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर रिएक्शन दिया है।
नेपोटिज्म पर बोलीं एक्ट्रेस
विद्या बालन से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का सामना किया है, तो इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं इस सवाल का जवाब कैसे दूं, क्योंकि नेपोटिज्म है या नहीं पता नहीं, लेकिन मैं यहां हूं। किसी के बाप की इंडस्ट्री नहीं है, नहीं तो हर बाप का बेटा और हर बाप की बेटी सक्सेसफुल होते।
पहले रिलेशनशिप में विद्या को मिला था धोखा
विद्या ने आगे कहा कि मैं अपना काम खुद करके खुश हूं। कई बार मुझे ऐसा लगता था शायद अगर मुझे कुछ लोगों का सहारा मिला होता। हालांकि, अब मुझे लगता है कि इससे वास्तव में कोई फर्क नहीं पड़ता है। अपने हार्टब्रेक और पास्ट रिलेशनशिप को लेकर विद्या ने बताया कि मुझे अपने पहले रिलेशनशिप में धोखा मिला था। मैंने जिस लड़के को मैंने डेट किया था उसने मुझे चीट किया था। वो बहुत बुरा था।
विद्या बालन का वर्क फ्रंट
विद्या बालन प्रतीक गांधी के साथ फिल्म दो और दो प्यार में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं विद्या भूल-भलैया 3 में भी नजर आएंगी। इसमें वो एक बार फिर से अपने आइकॉनिक कैरेक्टर मंजुलिका के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में कार्तिक आर्यन भी अहम भूमिका में हैं।
[ad_2]
Recent Comments