[ad_1]
मुंबई: कोई भी स्टार कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसके साथ कुछ कड़वी यादें हमेशा जुड़ी रहती हैं। मसलन संघर्ष के दिनों में अमिताभ बच्चन को उनके बैकग्राउंड और लंबे कद की वजह से कई बार अपमानित होना पड़ा। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज 11 अक्टूबर को अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन वह अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरें और नए अपडेट्स शेयर करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन लगभग पांच दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में।
अहमद अब्बास मांगा था पिता का NOC
अमिताभ बच्चन जब कोलकाता से मुंबई अपनी मंजिल तलाशने आये तो वो ख्वाजा अहमद अब्बास के नाम एक सिफारिशी चिट्ठी लेकर आए थे, जो उन दिनों फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ बना रहे थे। इस चिट्ठी के कारण अब्बास साहब ने बच्चन को अपनी फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ के लिए सेलेक्ट तो कर लिया, लेकिन जब उन्हें पता चला कि वो मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं, तो उन्होंने उनसे कहा कि पहले जाकर अपने पिता से नो ऑब्जेक्शन लेटर लेकर आओ। ये बिग बी के लिए काफी अपमानजनक क्षण रहा होगा।
हाइट के कारण किया रिजेक्ट
खबरों के मुताबिक, 60 के दशक में बच्चन साहब राजर्षि प्रोडक्शन के मालिक ताराचंद बड़जात्या के पास काम मांगने पहुंचे, तो बड़जात्या ने उनकी लंबाई के कारण उन्हें अस्वीकार कर दिया और कहा कि उनके पिता की तरह कविताएं लिखना बेहतर होगा। अभिनय आपके बस की बात नहीं है।
T 4788 – आ गये ।। हर इतवार ।। हमारे द्वार ।। आभार
ग़लत नंबर लग गया था, (T 4748) , Ef ने बताया तो बदल रहा हूँ ! हाथ जोड़ के माफ़ी ।। होना चाहिए था जो अब है ! pic.twitter.com/9NIdWOYpAk— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 5, 2023
बीआर चोपड़ा ने दी घर लौट जाने की सलाह
1960 में बीआर चोपड़ा एक नई फिल्म की तैयारी कर रहे थे जिसके लिए उन्हें नए चेहरे की तलाश थी। सुनील दत्त की पत्नी नरगिस चाहती थीं कि अमिताभ बच्चन को इस फिल्म से ब्रेक मिले, इसलिए उन्होंने चोपड़ा साहब को अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर दिखाई। नरगिस के कहने पर चोपड़ा ने बिग बी को स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया। लेकिन अमिताभ बच्चन इस स्क्रीन टेस्ट में फेल हो गए, जिसके बाद चोपड़ा साहब ने उन्हें घर वापस लौटने की सलाह दे डाली।
एयर इंडिया ऑफिसर ने खाली करवाया सीट
1976 में एक बार बिग बी एयर इंडिया के विमान से पत्नी जया बच्चन और बच्चे अभिषेक और श्वेता के साथ अमेरिका से इंडिया वापस आ रहे थे। विमान को जब लंदन एयरपोर्ट पर ईंधन के लिए उतारा गया तो बिग और जया भी विमान से बाहर निकल गए। वापस जब वो विमान में लौटे तो एयर इंडिया के अधिकारियों ने उनसे अपनी सीट खाली कर देने को कहा। बाद में उनकी पहचान उजागर होने पर एयरलाइंस को उनसे माफी मांगनी पड़ी।
डिस्ट्रीब्यूटर ने फिल्म से निकलवाया
1974 में सुनील दत्त की सिफारिश पर निर्माता कुंदन कुमार ने फिल्म ‘अपना पराया’ में अमिताभ बच्चन को मुख्य भूमिका दी, लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर के दबाव में कुंदन कुमार ने अमिताभ बच्चन को फिल्म से बाहर कर उनकी जगह संजय खान को ले लिया और फिल्म का नाम बदलकर ‘दुनिया का मेला’ रख दिया गया।
पोस्टर से हटाया चेहरा और नाम
फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ में मनोज कुमार अपने साथ नवीन निश्चल को साइन करना चाहते थे, लेकिन नवीन ने सपोर्टिंग रोल करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद उनकी जगह अमिताभ बच्चन ने ली। उन दिनों अमिताभ बच्चन कोई बड़ा नाम नहीं थे, इसलिए फिल्म के पोस्टर से उनका चेहरा और नाम दोनों हटा दिया गया था।
[ad_2]
Add Comment