[ad_1]
मुंबई: गुजरे जमाने की ग्लैमरस एक्ट्रेस जीनत अमान पिछले कई सालों से आंखों की बीमारी पीटोसिस से पीड़ित रही हैं। चालीस साल बाद उन्हें एक बार फिर आंख की सर्जरी करानी पड़ी। बता दें की एक्ट्रेस ने पहले भी एक सर्जरी करवाया था, लेकिन उससे जीनत को कोई फायदा नहीं हुआ और आंखों की रौशनी जस की तस रही। जीनत ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए अपनी आंख की सर्जरी के बारे में बताया है।
जीनत अमान ने तस्वीरों के साथ एक लंबा कैप्शन भी शेयर किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, ’19 मई 2023 को मैं सुबह जल्दी उठी, एक छोटा सूटकेस पैक किया और लिली को किस किया। फिर जहान और कारा मुझे खार के हिंदुजा अस्पताल ले गए। मुझे पीटोसिस नामक बीमारी है, जो दशकों पहले लगी एक चोट का परिणाम है, जिससे मेरी दाहिनी आंख के आसपास की मांसपेशियां क्षतिग्रस्त हो गईं।’
आपको बता दें कि जीनत अमान की आंखों पर यह चोट फिल्म ‘अब्दुल्लाह’ की शूटिंग के दौरान लगी थी। जब उनका एक्टर संजय खान से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। उन दिनों संजय खान और जीनत अमान के प्यार के खूब चर्चे थे, लेकिन संजय खान की पत्नी जरीन खान की एंट्री के साथ ही पूरी लव स्टोरी हेट स्टोरी बन गई। लेकिन इस दर्द के निशान आज भी जीनत अमान की आंखों में मौजूद हैं। इस बीमारी के कारण पिछले कई सालों में उनकी पलकें और भी अधिक झुक गई थी। इसके चलते पिछले कुछ सालों में उनकी आंखों की रोशनी भी कम हो गई, इसलिए उन्हें यह सर्जरी करानी पड़ी।
[ad_2]
Add Comment